ind vs eng: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवी टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा। ऐसे में विश्व चैंपियन भारतीय टीम टी-20 में इंग्लैंड पर पिछले आठ सालों से चला आ रहा वर्चस्व बनाए रखने के लिए उतरेगी। 2-0 की बढ़त लिए भारतीय टीम राजकोट में जीतती है तो 3-0 की बढ़त के साथ पांच मैचों की सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी।

आपको बता दें  की आज का मैच भारतीय टीम जीत जाती हैं तो भारत टी-20 में इंग्लैंड से लगातार पांचवीं सीरीज जीतेगा। भारतीय टीम 2017 से इंग्लैंड पर टी-20 सीरीज में श्रेष्ठता दर्ज करती आ रही है। 2017 में भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2018 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से, 2021 में पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से और 2022 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था।

वैसे कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनर संजू सैमसन का बल्ला चलने का सब इंतजार कर रहे है।  लेकिन तिलक वर्मा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन ने इंग्लैंड को अब तक चारों खाने चित किया है।

pc- espncricinfo.com