ind vs eng: शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड, साथ ही कर डाला ये कारनामा भी
- byShiv
- 04 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क । भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल ने (269 रन) की दोहरी शतकीय पारी खेली। बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं
गिल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ये दोहरी शतकीय पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड भी बनाएं। वह अब सेना देशों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया 241 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा। गिल ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान 254 रन बनाए थे।
pc- espncricinfo.com