IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का ये रहा पूरा शेड्यूल, जाने कितने बजे से शुरू होंगे मैच

इंटरेनट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब टी20 सीरीज होनी है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान जहां शुभमन गिल के हाथों में थी तो वहीं टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जो भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी वो काफी अलग होगी। वनडे कप्तान शुभमन गिल इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे तो वहीं केएल राहुल भी मैदान पर नजर नहीं आएंगे। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी यानी बुधवार से होगी जबकि इस सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद इस सीरीज का तीसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा जबकि चौथा मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा। ये सभी टी20 मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.00 बजे से होगा।

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला टी20 मैच - 21 जनवरी- नागपुर (शाम 7 बजे)
दूसरा टी20 मैच - 23 जनवरी- रायपुर (शाम 7 बजे)
तीसरा टी20 मैच - 25 जनवरी- गुवाहाटी (शाम 7 बजे)
चौथा टी20 मैच - 28 जनवरी- विशाखापत्तनम (शाम 7 बजे)
पांचवां टी20 मैच - 31 जनवरी- तिरुवनंतपुरम (शाम 7 बजे)

PC- espncricinfo.com