IND vs NZ: शिवम दुबे ने इस मामले में की रोहित शर्मा की बराबरी, शामिल हुए इस क्लब में

इंटरनेट डेस्क। भारत के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने विशाखापट्टनम के मैदान पर 23 गेंदों में 65 रन बनाए। दुबे ने 15 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली थी। यह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। 

इस मैच में शिमव दुबे ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के ओवर में 28 रन बटोरे थे। लिस्ट में टॉप पर पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने एक ओवर में 36 रन बनाने का कारनामा अंजाम दिया। 

उनके बाद संजू सैमसन हैं। सैमसन ने 2024 में बांग्लादेश के गेंदबाज रिशाद हुसैन के ओवर में 30 रन जोड़े थे। वहीं अब शिवम दुबे ने 28 रन बनाए है।

PC- espncricinfo.com