pak vs sa: शाहीन अफरीदी ने शतक जड़ ये रिकॉर्ड किया अपने नाम, जान ले आप भी उसके बारे में

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच 11 रनों से हार गया है। साउथ अफ्रीका ने डरबन में 183/9 का स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान टीम 8 विकेट खोने के बाद 172 रन ही बना सकी। हालांकि, डरबन टी20 में पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 

उन्होंने ओपनर वैन डेर डुसेन (0), डेविड मिलर (82) और नकबायोमजी पीटर (3) को अपना शिकार बनाया। शाहीन ने तीनों को पवेलियन भेजते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट कंप्लीट कर लिए।

बता दें कि उन्होंने एक दमदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शाहीन ने विकेटों का धांसू शतक जड़कर एक जबर्दस्त कारनाम किया है। वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले इकलौत पाकिस्तानी बॉलर बन गए हैं। शाहीन तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे प्लेयर हैं।

pc- espncricinfo.com