ind vs sa: साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले ही मैच में इस दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे जडेजा

इंटरनेट डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज जल्द ही शुरू होने जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच और 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में सभी की निगाहें स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर होगी।

इस मैच में जडेजा के पास महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने का शानदार मौका होगा। दरअसल, ईडन गार्डन्स में रवींद्र जडेजा ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट चटकाते ही जडेजा ईडन गार्डन्स में टेस्ट विकेट लेने के मामले में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।

ईडन गार्डन्स में सचिन तेंदुलकर के नाम पर 13 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 5 विकेट दर्ज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन बनाने वाले सचिन का कोलकाता में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 31 रन देकर 3 विकेट है। वहीं, जडेजा का बेस्ट प्रदर्शन 41 रन देकर 3 विकेट है।

pc- parbhat khabar