India-Pak: पीएम मोदी ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री को इस अंदाज में दी बधाई, जानेंगे तो रह जाएंगे...
- byShiv sharma
- 06 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। मंगलवार को पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर शरीफ के लिए इतना कहा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किए जाने पर शहबाज शरीफ को बधाई। बता दें की इस बार पीएम मोदी ने बधाई को उस अंदाज में नहीं दिया जैसा शहबाज के पहली बार पीएम बनने के दौरान पीएम मोदी ने दी थी।
बता दें की 2022 में जब शहबाज शरीफ पाकिस्तान के पीएम बने थे तो पीएम मोदी ने उनको भेजे बधाई संदेश में कहा था कि भारत क्षेत्र में शांति और स्थायित्व चाहता है। आतंक के वातावरण से मुक्त माहौल की ख्वाहिश रखता है ताकि हम अपनी विकास की चुनौतियों पर फोकस कर सकें।
वैसे बता दें की इस बार पीएम मोदी ने बधाई संदेश ऐसा इसलिए दिया की आने वाले कुछ समय में भारत में लोकसभा चुनाव हैं और बधाई के माध्यम से ऐसा ना लगे की दोनों देशों के तल्ख रिश्तों में किसी भी प्रकार की नरमी आई है। बता दें की शहबाज शरीफ पाकिस्तान की मुस्लिम लीग- नवाज पार्टी के नेता हैं। उन्होंने सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।
pc- abp live