indvsaus: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में हुई इस दिग्गज की एंट्री, भारत के लिए खतरनाक साबित हो चुका हैं पहले भी
- byShiv sharma
- 05 Dec, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में होना है। पिंक बॉल से होने वाला यह टेस्ट डे-नाइट मुकाबला होगा। बता दें कि इस अहम मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इस मैच में स्कॉट बोलैंड का लगभग 18 महीनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला मैच खेलना तय हो गया है।
जानकारी के अनुसार बोलैंड ने अपना अंतिम टेस्ट मैच पिछले साल एशेज सीरीज में खेला था, वो टीम में जोश हेजलवुड की जगह लेंगे, जो पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं एडिलेड में होने इस मुकाबले में पैट कमिंस ने कहा कि मिचेल मार्श एडिलेड डे-नाइट टेस्ट में गेंदबाजी करने के लिए फिट होंगे।
यानी मार्श टीम में बने रहेंगे, हालांकि यह ऑलराउंडर पीठ की जकड़न से जूझ रहा है, जिसके कारण वह भारत की दूसरी पारी के दौरान पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं कर पाया था। वहीं 35 साल के बोलैंड के आंकड़ो की बात की जाए तो उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 5 विकेट हैं।
pc- espncricinfo.com