indvsban: स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, अनिल कुंबले का तोड़ डाला ये बड़ा रिकार्ड

इंटरनेट डेस्क। कानपुर में खेले जा रहे भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया। इस मुकाबले के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर ही फेंके जा सके और खेल रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण बीच में ही मैच को रोकना पड़ा। बांग्लादेश ने दिन का खेल रद्द होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए और इन तीन विकेटों में अश्विन के नाम भी एक विकेट रहा। 

इस विकेट के साथ ही उन्होंने अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया। अश्विन ने जैसे ही बांग्लादेशी कप्तान नजमुल होसैन शांतो को आउट किया, वह एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया।

अश्विन का एशिया में खेलते हुए यह 420वां शिकार था। अनिल कुंबले ने अपने करियर में 419 बल्लेबाजों को एशिया में खेलते हुए आउट किया था। अश्विन एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तो बने ही साथ ही दुनिया के दूसरे गेंदबाज भी बने। एशिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है।

pc- espncricinfo.com