INDVSBAN: सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकता हैं बांग्लादेश का यह दिग्गज
- byShiv sharma
- 11 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। पहले टेस्ट सीरीज की शुरूआत होगी। 19 सिंतबर से चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट में कई बल्लेबाजों को रिकॉर्ड्स बनाते हुए देखा जा सकता है।
जिसमें बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुशफिकुर रहीम का नाम भी शामिल हैं, जो शानदार बैटिंग कर एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। बता दें की मुशफिकुर रहीम के पास सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। बता दें की टेस्ट में सचिन के नाम बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। लेकिन अब उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम है।
जानकारी के अनुसार मुशफिकुर रहीम भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मुशफिकुर रहीम ने अब तक 15 पारियों में 604 रन बनाए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं। मुशफिकुर रहीम को सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आगामी टेस्ट श्रृंखला में 217 रन की ज़रूरत है। सचिन ने इन मैचों में 5 शतक लगाए हैं, जबकि मुशफिकुर ने अब तक 2 शतक लगाए है।
PC- aaj tak