indvsnz: भारत को आखिरी टेस्ट हराने में सफल रहा न्यूजीलैंड तो रच देगा यह इतिहास

इंटरनेट डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं, दो टेस्ट मैच न्यूजीलैंड की टीम पहले ही जीत चुकी है और इसके साथ ही अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत दर्ज करके खुद को बचाना चाहेगी तो वहीं न्यूजीलैंड की नजरें व्हाइटवॉश पर होंगी। 

जानकारी के अनुसार टॉम लैथम की टीम अगर ऐसा कर पाई तो वह इतिहास रच देगी। मुंबई में न्यूजीलैंड के पास तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का व्हाइटवॉश करने का बेहतरीन मौका है।

बता दें कि भारत के टेस्ट इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ है, जब किसी टीम ने भारत में खेलते हुए तीन मैचों की सीरीज में उसका व्हाइटवॉश किया हो। इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।

pc- espncricinfo.com