INDVSSA: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका से जीती सीरीज, स्मृति ने रच दिया इतिहास
- byEditor
- 24 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज को जीत लिया है। बता दें की भारत की जीत की हीरो स्मृति मंधाना रहीं। मंधाना सीरीज में अपने तीसरे शतक से चूक गईं, लेकिन फिर भी उन्होंने इतिहास रच दिया।
बता दें कि मंधाना ने 108.43 की स्ट्राइक रेट से 83 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली। इस दौरान 11 चौके भी लगाए।
स्मृति ने रच दिया इतिहास
इसके साथ ही स्मृति ने इतिहास भी रच दिया। वह तीन वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। वनडे सीरीज में मंधाना ने 342 रन बनाए हैं। सीरीज के पहले वनडे में स्मृति ने 127 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे वनडे में उन्होंने 120 गेंदों पर 136 रन बनाए और आखिरी पारी में 90 रन बनाए ।
PC- www.espncricinfo.com