indvssa: संजू सैमसन ने आतिशी अंदाज में शतक लगा भारत के लिए रचा इतिहास, इस क्लब में हुए शामिल
- byShiv sharma
- 09 Nov, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ही भारतीय खिलाड़ियों ने अपने तेवर पूरी तरफ से साफ कर दिए हैं। चार मैचों की इस सीरीज में पहला मैच भारत के नाम रहा है। इस मैच में संजू सैमसन आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों से 107 रन की पारी खेलते इतिहास रच दिया।
जी हां यह कारनामा अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका। संजू सैमसन ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों से शतक जड़ा, तो इसी के साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट में वह इतिहास रच दिया, जो पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई नहीं कर सका था।
वह लगातार दो अंतरराष्ट्रीय पारी में दो शतक जड़ने वाले भारत के पहले और कुल मिलाकर चौथे बल्लेबाज बन गए। संजू सैमसन से पहले गुस्ताव मैकॉन, रिले रोसोव और फिल सॉल्ट लगातार दो अंतरराष्ट्रीय पारियों में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। अब संजू के सामने लगातार तीसरी पारी में शतक जड़कर लगातार तीन टी20 शतक जड़कर पहला बल्लेबाज बनने का मौका है।
pc- espncricinfo.com