INDVSZI: पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नए कोच और नए कप्तान के साथ जिम्बाब्वे रवाना हुई भारतीय टीम
- byShiv sharma
- 02 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं है। भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट जिम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलना है। इस दौरे के लिए बिल्कुल नई टीम इंडिया का चयन किया गया है, जिसमें कोच और कप्तान भी नए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस सीरीज़ की शुरुआत 6 जुलाई, शनिवार से होगी। इस दौरे के लिए बिल्कुल नई टीम इंडिया का चयन किया गया है। जिम्बाब्वे सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो गया। ऐसे में जिम्बाब्वे दौरे पर नेशनल क्रिकेट अकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच के रूप में साथ गए हैं। वीवीएस लक्ष्मण सिर्फ जिम्बाब्वे सीरीज़ के लिए ही टीम इंडिया के हेड कोच रहेंगे। इसके बाद होने वाले श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया के नए हेड कोच का एलान कर दिया जाएगा।
PC- ABP NEWS