IPL 2024: अपने डेब्यू मैच में ही अंगकृष रघुवंशी ने रच डाला इतिहास, कर दिया ये कमाल

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल के नए सीजन में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से अंगकृष रघुवंशी ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने आईपीएल 2024 में अपने पहले मैच में ही अर्धशतक लगाकर सभी को दीवाना बना दिया।

बता दें की केकेआर के अंगकृष रघुवंशी ने अपनी तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर इतिहास रच दिया है। उन्होंने केवल 18 वर्ष की उम्र में ही 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग की अपनी पहली पारी में ही अर्धशतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए।

बता दें की केकेआर के इस क्रिकेटर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया था, लेकिन इस मैच में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में अंगकृष ने केवल 27 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली। 

PC- espncricinfo.com