IPL 2024: रवींद्र जडेजा ने कर दिया अब ये कमाल, धोनी के इस रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी
- byEditor
- 23 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल की शुरूआत हो चुकी हैं और पहला मैच ही सीएसके ने जीत भी लिया है। सीएसके ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी है। इसके साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने है। चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जमकर चर्चा लूटी है। रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में इतिहास रचते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है।
बता दें की इस मैच में रवींद्र जडेजा ने अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में सफल रन चेज के बाद सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
खबरों की माने तो आईपीएल में यह 27वां मौका था जब रवींद्र जडेजा सफल रन चेज के बाद नाबाद लौटे हैं। महेंद्र सिंह धोनी भी आईपीएल में 27 बार सफल रनचेज करने के बाद नाबाद लौटे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का नाम आता है।
pc - espncricinfo.com