IPL 2024: आईपीएल के दूसरे फेज का शेड्यूल हुआ जारी, 8 अप्रैल से होगी शुरूआत, 26 मई को खेला जाएगा फाइनल

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग-2024 नया सीजन शुरू हो चुका हैं और चार दिन के मैच भी हो चुके है। इस बार आईपीएल दो फेज में करवाया जा रहा है। लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल का पहला शेड्यूल  लगभग एक महीने पहले ही जारी हो चुका था और उसके मुताबिक ही आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है। अब जाकर बीसीसीआई ने दूसरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दूसरे फेज का शेड्यूल 25 मार्च को जारी कर दिया। इसे पहले लोकसभा चुनाव की तारीखों की वजह से रोका गया था। लेकिन अब चुनावों की घोषणा के बाद बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की और से बताया कि लीग के मौजूदा सीजन के सेकेंड फेज की शुरुआत 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच नाइट मैच से होगी।

यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड चेपॉक मैदान पर ही खेला जाएगा। इस सीजन का फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा। आईपीएल आयोजन समिति ने 22 फरवरी को शुरुआती दो हफ्तों के लिए 21 मैचों का शेड्यूल जारी किया था।

pc-jagran josh