IPL 2024: साई सुदर्शनके नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, तेंदुलकर और ऋतुराज को भी छोड़ा पीछे
- byEditor
- 11 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2024 में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और सीएसके बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में गुजरात ने सीएसके को हराकर जीत दर्ज की। साथ ही सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की है।
जानकारी के अनुसार साई सुदर्शन आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। साई सुदर्शन ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ा।
बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने 31 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। हालांकि सुदर्शन ने सिर्फ 25 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया। बता दें कि आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है, उन्होंने सिर्फ 21 पारियों में एक हजार रन पूरे कर लिए थे।
pc- www.espncricinfo.com