IPL 2024: विराट कोहली जयपुर में बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम
- byShiv sharma
- 06 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। आईपीएल में आज दो टीमें आमने सामने होगी और दोनो ही इस मैच को जीतना चाहेगी। इन टीमों में एक आर आर हैं तो एक आरसीबी है। ऐसे में आज के मैच में विराट कोहली के पास एक विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा और इस रिकॉर्ड का गवाह राजधानी जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बन सकता है।
बता दें की आज खेले जाने वाले मैच में विराट कोहली अगर 110 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड कर लेंगे। विराट कोहली के पास इस समय आईपीएल में आरसीबी की ओर से आठ हजार रन पूरे करने का मौका है। अगर वह आज ये उपलब्धि हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो टी20 में एक टीम के लिए 8000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
बता दें की विराट कोहली साल 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आईपीएल$चौंपियंस लीग टी20) की ओर से खेलते हुए 256 मैचों में 7890 रन बना चुके हैं। वह 240 आईपीएल मैचों में भी 7466 रन अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने इस टीम की ओर से चैंपियंस लीग टी20 15 मैचों में कुल 424 रन बनाए हैं।
pc- www.espncricinfo.com