IPL 2025: नहीं टूटेगा इस युवा खिलाड़ी ये रिकॉर्ड, कम रन बनाकर भी कर दिया कमाल

इंटरनेट डेस्क। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी जब से आईपीएल 2025 में आए हैं चर्चाओं में है। 35 गेंद में शतक जड़कर सबसे पहले सुर्खियां बटोरी, आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। अब पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी वैभव ने 15 गेंद में 40 रन की पारी खेली। 

उनकी पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी इस पारी में खास बात ये रही कि उन्होंने एक भी सिंगल लेकर रन नहीं बनाया। सारे रन चौके-छक्के लगाकर ही बनाए। इस तरह उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 266 का रहा। 40 रन की इस पारी में बिना सिंगल लिए ये रन बनाने के मामले में वैभव ने एक मुकाम हासिल किया। वह एक टी20 इनिंग में इतने ज्यादा रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाने वाले वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं।

pc- espncricinfo.com