Israel Hamas: गाजा से इजरायली फौज के लौटते ही हमास ने फिर किया कब्जा, कई इजरायली समर्थकों को उतारा मौत के घाट
- byShiv
- 15 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। हमास और इजरायल के बीच ट्रंप ने शांति करवाई हैं, हालांकि दोनो अभी शांत है। लेकन ये शाती ज्यादा दिन की लग नहीं रही है। ऐसा इसलिए की हमास ने गाजा से इजरायली फौज के वापस लौटते ही फिर से कब्जा जमा लिया है। पूरे गाजा में हमास के लड़ाके गश्त कर रहे हैं। वे इजरायल समर्थकों की हत्या भी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बीच गाजा के निवासियों ने बताया है कि हमास चिकन की कीमतों को नियंत्रित करने से लेकर सिगरेट पर टैक्स लगाने तक हर फैसले ले रहा है। हालांकि, हमास के इन ताजा फैसलों से यह आशंका जताई जाने लगी है कि क्या वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा शांति समझौते से बाहर निकल जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गाजा में पिछले महीने युद्धविराम शुरू हुआ था। उसके बाद से हमास ने उन इलाकों पर तेजी से अपना नियंत्रण फिर स्थापित कर लिया है, जहां से इजरायल पीछे हटा था। हमास ने दर्जनों फिलिस्तीनियों को इजरायल का समर्थक बता उनकी हत्या कर दी है।
pc- india tv hindi






