Israel-Hamas war: हमास का दावा, इजराय ने 210 फलस्तीनी लोगों को मार छुड़ाए चार बंधक

इंटरनेट डेस्क। इजरायल और गाजा के बीच जारी युद्ध का परिणाम क्या होगा, इसके बारे में किसी को कोई पता नहीं है। लेकिन हर दिन हो रहे खून खराबे में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी हैं। ऐसे में इजरायली सुरक्षा बलों ने एक बाार फिर से गाजा के नुसीरत में कार्रवाई कर चार बंधकों को मुक्त करा लिया। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में लड़ाकों समेत करीब 210 फलस्तीनी मारे गए हैं।

इस बात का दावा खुद हमास ने भी किया है। हमास का दावा है कि इजरायली कार्रवाई में मरे लोगों में बड़ी संख्या आमजनों की है। जबकि इजरायली सेना का दावा है कि कार्रवाई में करीब 100 लोग मरे हैं। कार्रवाई में एक इजरायली सैनिक की भी मौत हुई है।

बताया जा रहा हैं कि इजरायली सेना ने 25 वर्षीय नोआ आर्गमनी, 21 वर्षीय अल्माग मेयर जेन, 27 वर्षीय एंड्री कोजलोव और 40 वर्षीय शलोमी को मुक्त कराया हैं। इन सभी को सात अक्टूबर, 2023 को हमास लड़ाकों ने इजरायल से अगवा कर गाजा में बंधक बना रखा था।

pc- ndtv.in