Jagannath Temple: दिव्य स्नान करने के बाद बुखार से पीड़ित हुए भगवान जग्गनाथ, 7 जुलाई से होंगे दर्शन

इंटरनेट डेस्क। भगवान जग्गनाथ स्नान पूर्णिमा के दिन स्नान वेदी पर दिव्य स्नान करने के बाद बुखार से पीड़ित हो गए हैं। इसलिए अब अणवसर प्रभु का इलाज चल रहा है। यहां चतुर्धा विग्रह की गुप्त नीति चल रही है। यानी के हर बार होता है और अब जब तक भगवान बुखार से स्वस्थ नहीं हो जाते हैं, तब तक पुरी जगन्नाथ मंदिर में भक्तों को महाप्रभु का दर्शन नहीं होगा।

जानकरी के अनुसार अब 7 जुलाई को ही महाप्रभु का भक्त नेत्रोत्सव एवं नवयौवन दर्शन कर पाएंगे। इस दौरान चतुर्धा विग्रह की जगह पार्श्व देवी देवता पूजा की जाएगी।

भक्तों की देखने को मिली भीड़
वहीं दूसरी तरफ महाप्रभु के अणवसर गृह में जाने से ब्रह्मगिरी के अलारनाथ पीठ में भक्तों की भीड़ देखने को मिली है। भोर के समय भगवान अलारनाथ का द्वार खुलने, मंगल आरती एवं तड़पलागी नीति के बाद सुबह से ही यहा भक्तों की लाइने लगी रही।

pc- parbhat khabar