janaganana 2027: 2027 में होगी जनगणना, केंद्र सरकार ने बजट किया मंजूर, दो चरणों में होगी प्रक्रिया पूरी
- byShiv
- 13 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में 2027 की जनगणना को लेकर सक कुछ तय हो चुका है। इसके लिए बजट की घोषणा भी हो चुकी है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में 2027 की जनगणना को लेकर 11,718 करोड़ के बजट को मंजूरी दी गई है। पहली बार देशभर में डिजिटल जनगणना होगी, इसके लिए 30 लाख कर्मचारियों को काम पर लगाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
खबरों के अनुसार केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट में तीन बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं, सबसे पहला फैसला जनगणना 2027 को लेकर है, जनगणना जो देश की बहुत बड़ी प्रक्रिया है, उसके लिए 11,718 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है, दूसरा, देश के कोयला सेक्टर में बड़ा रिफॉर्म किया गया है,. तीसरा किसानों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।

दो चरणों में होगी जनगणना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2027 से देशभर में जनगणना होगी। यह जनगणना दो चरणों में होगी, पहले चरण में हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग जनगणना होगी, जो अप्रैल से सितंबर 2026 तक होगी, जबकि दूसरे चरण के तहत जनसंख्या की गणना होगी, जो फरवरी 2027 से होगी।
pc- jagran, firstindianews.com, livemint.com






