Jay Shah: सचिन तेंदुलकर ने ये क्या बोल दिया आईसीसी के नए चेयरमैन के लिए, बाद में लिखा....
- byShiv
- 29 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जय शाह के निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन बनने पर बधाई दी है। साथ ही उन्होंने नवनियुक्त अध्यक्ष जय शाह की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव के रूप में पुरुष और महिला क्रिकेट को सामान प्राथमिकता देने के उनके प्रयासों के कारण भारतीय बोर्ड अन्य संचालन संस्थाओं से काफी आगे निकल गया।
बता दें कि शाह ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई का पद संभाला था। वह पांच वर्ष तक इस पद पर रहे जिसे अब उन्हें छोड़ना पड़ेगा। वह एक दिसंबर को आईसीसी में अपना पद संभालेंगे।
तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, उत्साही होना और क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा करने की भावना रखना एक क्रिकेट प्रशासक के लिए आवश्यक गुण हैं। जय शाह ने बीसीसीआई सचिव के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान इन गुणों का अच्छी तरह से उपयोग किया।
pc- prabhasakshi.com