Jaya Bachchan: पैपराजी पर फिर से भड़की जया बच्चन, चुप रहो और मुंह बंद रखों, नहीं तो...वीडियो हो रहा वायरल
- byShiv
- 14 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन अपने गुस्से के लिए जानी जाती है। वो कभी भी किसी को कुछ भी बोल देती है। अधिकतर उनका गुस्सा पैपराजी पर निकलता हैं, वैसे उनका बेबाक अंदाज कम ही लोगों को पसंद आता है। वो कई बार पैपराजी पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी हैं और एक बार फिर इन पर भड़की हैं।
जाने क्या हुआ
जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ एक इवेंट में गई थीं, जब वो वेन्यू पर पहुंचीं तो उन्हें फोटो क्लिक करने के लिए पैपराजी ने चारों तरफ से घेर लिया था, जिसे देखकर जया बच्चन चिढ़ गईं और वो उन पर गुस्सा हो गईं, जया बच्चन के गुस्सा होने की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
भड़क उठी पैपराजी पर
जया बच्चन व्हाइट आउटफिट में मास्क लगाए इवेंट में पहुंची थीं, जैसे ही वो वहां पर पहुंची तो कुछ फोटोग्राफर ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और फोटो क्लिक करने लगे। जया अंदर जा रही थीं मगर लगातार आ रहे शोर से वो परेशान हो गई, फोटोग्राफर्स को देखकर जया बच्चन को गुस्सा आ गया, उन्होंने कहा- आप लोग फोटो लो, बदतमीजी मत करो, चुप रहो और मुंह बंद रखो, फोटो लो... खत्म, ऊपर से कमेंट करते रहते हो। जया बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
pc- abp news






