Jokes: दरोगा (सिपाही से)- इस आदमी का कान काट दो, चोर- नहीं मेरा कान मत काटो... पढ़ें आगे
- byvarsha
- 06 Dec, 2025
Joke 1:
मैडम- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए.
पप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया.
मैडम- क्या तुम बेवकूफ हो?
पप्पू- नहीं मैडम आप अकेली खड़ी थीं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा…
Joke 2:
संता- यार मुझे एक बात की चिंता हो रही है.
बंता- क्या?
संता- मेरे बच्चे जब फ्यूचर में मेरी आईडी खोलेंगे तो कहेंगे क्या वाकई हमारे पापा ऐसे थे!

Joke 3:
आइए जानते हैं लड़के क्यों ब्लॉक किए जाते हैं?
लड़का- “तुम्हारा नाम क्या है?”
लड़की- “Palak, तुम्हारा?”
लड़का- “Paneer!”
BLOCKED!!!
लड़की- “What’s UP?
लड़का- “Uttar Pradesh”
BLOCKED!!!
लड़की- “तू सोया है?”
लड़का- “नहीं! मूंगफली हूं.”
BLOCKED!!!
लड़की- “See ya!”
लड़का- “वर रामचंद्र की जय!”
BLOCKED!!!

Joke 4:
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी?
पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा?
पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा.
पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है?
पति- गई भैंस पानी में!
Joke 5:
दरोगा (सिपाही से)- इस आदमी का कान काट दो
चोर- नहीं मेरा कान मत काटो
नही तो मैं अंधा हो जाऊंगा
दरोगा- बेवकूफ कोई कान काटने से अंधा होता है क्या
चोर- अरे बेवकूफ कान काट देगा तो
चश्मा क्या तेरे बाप के कान पर लगाऊंगा…..






