Lok Sabha Elections 2024: अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर आज होगा फैसला! सीईसी की बैठक में लग सकती हैं राहुल के नाम पर मुहर
- byShiv sharma
- 27 Apr, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण में राहुल गांधी की सीट वायनाड पर चुनाव संपन्न हो चुका हैं और इस चुनाव के संपन्न होने के साथ ही अब राहुल गांधी का पूरा ध्यान अमेठी सीट पर लगने वाला है। खबरें हैं की इस सीट से भी राहुल गांधी नामांकन कर सकते है। बताया जा रहा हैं की वहीं दूसरी सीट रायबरेली से प्रियंका गांधी मैदान में उतर सकती है। रायबरेली सीट से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती हैं और वो अब राज्यसभा सांसद बन चुकी है। ऐसे में ये सीट भी खाली है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति अज एक बैठक करने जा रही हैं और इसमें रायबरेली, अमेठी तथा कुछ अन्य लोकसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि सीईसी की बैठक शनिवार शाम को होगी। सूत्रों का कहना है कि सीईसी की बैठक में उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्रों को लेकर चर्चा हो सकती है।
बता दें की कांग्रेस ने फिलहाल अमेठी और रायबरेली से अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन अब तक पार्टी ने देशभर में 317 प्रत्याशी घोषित कर दिए है। वहीं अमेठी सीट पर भाजपा ने लगभग एक महीने पहले ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। राहुल गांधी 2004 से 2019 तक अमेठी से लोकसभा सदस्य रहे। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा इन दोनों सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं।
pc- ndtv