Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को पार्टी ने दिया इस जगह से टिकट, लड़ेंगे चुनाव

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस के लिए सुखजिंदर सिंह रंधावा लगभग एक डेढ़ साल से अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे है। पार्टी ने उन्हें यहां राजस्थान कांग्रेस प्रभारी बनाकर भेजा था और उनके  की नेतृत्व में इस बार राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हुए है।

अब कांग्रेस ने सुखजिंदर सिंह रंधावा को पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। इस सूची में कुल चार नाम हैं और सभी पंजाब से हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रंधावा के अलावा पंजाब की खदूर साहिब लोक सभा सीट से कुलबीर सिंह, आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से विजय इंद्र सिंघला और लुधियाना लोकसभा सीट से अमरिंदर सिंह बरार को मैदान में उतारा गया है।

pc- patrika