Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली से राहुल गांधी ने किया नामांकन दाखिल, सोनिया, प्रियंका गांधी रहे मौजूद
- byEditor
- 03 May, 2024
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए आज राहुल गांधी ने एक बार फिर से नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दे की रायबरेली राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की सीट हैं और वो इस बार यहां से चुनाव नहीं लड़ रही है। ऐसे में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहे। इतना हीं नहीं राहुल गांधी के नामांकन में पार्टी के और भी नेता मौजूद रहे। वैसे कांग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट पर अचानक राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाये जाने से सुर्खियों में रहने वाला यह निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर खासी चर्चा में है।
बता दें की रायबरेली सीट को वीवीआईपी सीट भी कहा जाता है, जहां से पहले दो आम चुनाव में राहुल के दादा फिरोज गांधी विजयी हुए थे। रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में फिरोज गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी भी चुनाव लड़ चुकी हैं।
pc -www.visionnewsservice.in