Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर स्मृति ईरानी ने साधा निशाना, वोट पड़ने से पहले ही कांग्रेस ने स्वीकार की हार

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में राहुल के अमेठी सीट को छोड़ देने के बाद और सोनिया के खास माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद केंद्रीय स्मृति ईरानी ने बड़ा बयान दिया है। ईरानी ने इस मामले में राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। अमेठी में स्मृति ईरानी ने कहा कि ये दिन अमेठी की जनता के लिए जीत का दिन है। 

उन्होंने कांग्रेस से सवाल किया। अगर बीजेपी सांसद के तहत पिछले पांच वर्षों में अमेठी में विकास संभव था, तो कांग्रेस ने पिछले कई दशकों में अमेठी को इतना नुकसान क्यों पहुंचाया। रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में स्मृति ने कहा कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व प्रशासनिक कार्यों और जनता की दरकार के लिए उपस्थित नहीं रहता है। 

इसके साथ ही किशोरी लाल के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि मेहमानों का स्वागत है। हमलोग अतिथियों के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, इतना ही कह दूं कि अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में वोट पड़ने से पहले ही अमेठी से अपना हार स्वीकार कर चुकी है।

pc- jagran