LPG Gas: अब 450 रुपए में ही मिलेगा आपको एलपीजी गैस सिलेंडर, सरकार ने कर दी ये बड़ी....
- byShiv
- 25 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। देश के करोड़ों लोगों के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। ऐसे में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर लोगों को सरकार राशन का लाभ भी दे रही है। इसके लिए भारत सरकार राशन कार्ड जारी करती है, लेकिन राशन कार्ड धारकों को न सिर्फ कम कीमत पर राशन मिलता है, बल्कि वह इसका इस्तेमाल करके और भी योजनाओं का लाभ लेते हैं, हाल ही में सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही है।
राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में सिलेंडर
जानकारी के अनुसार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के जरिए भारत में गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी जीने वाले लोगों को कम कीमत पर राशन दिया जाता है। अब उन्हें कम कीमत पर गैस सिलेंडर भी दिया जाएगा, राजस्थान सरकार ने इस बात की घोषणा कर दी है इसे अभी राशन कार्ड धारकों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
कैसे मिलेगा सस्ता सिलेंडर?
राजस्थान में राशन कार्ड धारको को सरकार की ओर से सस्ता सिलेंडर दिए जाने की योजना चालू कर दी गई है। सरकार सभी राशन कार्ड धारकों को मात्र 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी। इसके लिए राशन कार्ड धारकों को अपनी एलपीजी आईडी को को राशन कार्ड से लिंक करवाना होगा, इसके बाद वह सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
pc- ndtv