LPG Price: गैस सिलेंडर के दामों में भारी कटोती, एक साथ ही कम कर दिए 100 रुपए, अब मिलेगा इतने में
- byShiv sharma
- 08 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। हर घर में किचन संभालने वाली और घर का बजट बनाकर चलने वाली महिलाओं को आज महिला दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने तोहफा दिया हैं और वो भी महंगाई से राहत दिलाने वाला। जी हां सरकार ने आज एलपीजी सिलेंडर के दाम कम कर दिए है। बता दें की सरकार ने एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता किया है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्विट करके कहा कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।
साथ ही पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है। बता दें की लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में कमी कर ये बड़ा तोहफा दिया है। बता दंे की नई दरें आज रात से लागू हो जाएगी।
pc- zee business