MI retention list IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, रोहित-पंड्या समेत इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन
- byrajasthandesk
- 01 Nov, 2024
आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने जोरदार वापसी की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की ओर से कप्तान की भी घोषणा कर दी गई है.
आईपीएल 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने जोरदार वापसी की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है. आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। खास बात ये है कि रोहित शर्मा अभी भी इस टीम के साथ हैं.
पिछले सीजन के बाद ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या को भी रिटेन किया गया है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा मुंबई की टीम ने 3 और खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
रोहित ने इस टीम के साथ 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है। इसलिए हार्दिक पंड्या पिछले सीजन में मुंबई टीम में लौटे और कप्तान भी बने. इसके अलावा, जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी बरकरार रखा गया है।
रिटेंशन लिस्ट के साथ ही मुंबई इंडियंस ने आगामी सीजन के लिए कप्तान के नाम की भी घोषणा कर दी है. मुंबई टीम ने ऐलान किया है कि आईपीएल 2025 में हार्दिक पंड्या टीम के कप्तान होंगे.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम का पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन रहा था, लेकिन मुंबई ने पंड्या पर अपना भरोसा बरकरार रखा है. यानी रोहित शर्मा अगले सीजन में भी बतौर खिलाड़ी खेलेंगे.
मुंबई ने जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये दिए. तो वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को 16.35 करोड़ में रिटेन किया गया है. इसके अलावा रोहित को 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है. तो वहीं तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है.