Microsoft: दुनियाभर के Microsoft: के कम्प्यूटर में आई गड़बड़ी, भारत में दिख रहा असर, कई काम हुए प्रभावित

इंटरनेट डेस्क। भारत सहित दुनियाभर के माइक्रोसाफ्ट के कम्प्यूटर्स में आज एक बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही हैं और इसके कारण एयरलाइंस से लेकर सुपरमार्केट और बैंकिंग परिचालन तक सब बाधित हो रहा है। वैश्विक माइक्रोसाफ्ट आउटेज कई क्षेत्रों को बाधित कर रहा है। साथ ही कहा जा रहा हैं कि अगर इसे जल्द ही हल नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर समस्याएं पैदा होने का खतरा है।

बता दें की इस गड़बड़ी का असर भारत में भी दिख रहा है। दिल्ली, मुंबई लेकर बेंगलुरु और कई बड़े बड़े शहरों में विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे कर्मचारियों के सिस्टम पर एकाएक एक ब्लू स्क्रीन दिखने लगा। स्क्रीन पर एक मैसेज भी लिखा हुआ आया जिसमें लिखा था कि आपके सिस्टम को रीस्टार्ट करने की जरूरत है।

वहीं खबरें हैं कि भारत में, हवाई वाहक - इंडिगो, स्पाइसजेट और अकासा एयर - तकनीकी समस्याओं का सामना कर रहे हैं जो बुकिंग, चेक-इन और उड़ान अपडेट को प्रभावित कर रहे हैं।

pc- ndtv raj