Mohammed Shami: शमी पर जय शाह का बड़ा अपडेट, बता दिया कब करने जा रहे हैं मैदान मे वापसी
- byEditor
- 12 Mar, 2024
इंटरनेट डेस्क। वर्ल्ड कप में अपने नाम का डंका बजाने वाले भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय विदेश में टखने की सर्जरी से उबर रहे है। बता दें की उन्होंने अभी 15 दिन पहले ही अपने टखने का ऑपरेशन करवाया था। ऐसे में अब उनकी वापसी को लेकर खुद भारतीय क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह ने जानकारी दी है।
शाह ने बताया की प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनके इस बयान से यह साफ हो गया हैं की शमी टी20 वर्ल्ड कप में टीमा हिस्सा नहीं हांेगे। शमी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर थे।
बता दें की पिछले महीने हुई टखने की सर्जरी के कारण शमी इंडियन प्रीमियर लीग के 22 मार्च से शुरू हो रहे आगामी सत्र से भी बाहर रहेंगे। शमी ने भारत के लिए अपना पिछला मैच एकदिवसीय विश्व कप में खेला था। भारत सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।
PC- theprint.in