Monsoon Tips: बारिश में रखें आप भी खास तौर इन बातों का ध्यान, रहेंगे अपने आप में सुरक्षित

इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम शुरू हो चुका हैं और उसके साथ ही अब लोगों को गर्मी से राहत भी मिल चुकी है। ऐसे में अब आप जब भी बारिश में बाहर निकल तो कुछ खास बातों का जरूर ख्याल रखें। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना हैं और क्या करना है। 

भारी बारिश में वाहन चलाने से बचे
आप अगर भारी बारिश के दौरान पैदल या गाड़ी से कही जा रहे हैं तो ऐसा करने से आपको बचना चाहिए। क्योंकि इस दौरान पानी की गहराई धोखा दे सकती है। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। कई जगह मलबा या खुले मैनहोल भी हो सकते हैं।

साथ में रखें ये चीजे
आप अगर बारिश में कही जा रहे हैं तो खुद को सूखा और आरामदायक रखने के लिए वाटरप्रूफ़ जूते और रेन गियर खरीदें। गीले जूते और कपड़े असुविधा का कारण बन सकते हैं और फंगल संक्रमण और सर्दी हो सकती है।

pc- webdunia.com