Monsoon Tips: बारिश में हो सकता है आपको भी आई इंफेक्शन, रखें इस तरह से ख्याल

इंटरनेट डेेस्क। मानसून की बारिश शुरू हो चुकी हैं और इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। लेकिन क्या आपको यह पता हैं की बारिश के पानी से कई बार इंफेक्शन भी हो जाता है। बारिश के पानी से कई बार आपकी आंखों में भी समस्सया हो जाती है। ऐसेे में आज आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इससे बच सकते है। 

बार-बार हाथ धोएं
बरसात के मौसम में अपने हाथों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। सैनिटाइजर पास हो तो बेहतर, नहीं तो आप साबुन और पानी से भी इन्हें साफ रख सकते हैं। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि हवा में नमी के कारण कीटाणु तेजी से फैलते हैं। आप हाथों को बार बार आंखों पर रगड़ते हैं तो इससे आपको इंफेक्शन हो कसता है। 

हाइजीन का रखें ध्यान
इस मौसम में भूलकर भी अपना नैपकिन या तौलिया किसी के साथ शेयर न करें। बता दें, पर्सनल केयर से जुड़ी सभी चीजों में बैक्टीरिया का जोखिम रहता है, ऐसे में आई इन्फेक्शन से बचे रहने के लिए जरूरी है कि इन चीजों को अन्य लोगों की पहुंच से दूर रखेंफ।

pc-riverheightseyecare-com