Lifestyle
Monsoon Tips: बारिश में लगातार भीगने से हो सकते हैं आप भी बीमार, रखें इस तरह ख्याल
- byEditor
- 03 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम शुरू होे चुका हैं और आप भी अगर इस मौसम में किसी भी तरह की बीमारी से दूर रहना चाहते हैं तो अपने आपको बारिश में भीगने से जरूर बचाएं। बता दें की बारिश का मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आता है। बारिश में भिगने से वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, डेंगू और मलेरिया हो सकता है।
बारिश में भीगने पर क्या करें
बारिश में भीग जाने पर सबसे पहले आपको खुद को सुखाना जरूरी है। ज्यादा देर तक गीला रहने पर आप भी बीमार हो सकते है। ऐसे में आपको सर्दी, जुकाम या बुखार हो सकता है।
हॉट शावर ले
अगर आप बारिश में लगातार भीग रहे हैं तो आपको बता दें की आप स्किन इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में बारिश में भीगने के बाद हॉट शॉवर जरूर लें। इससे बॉडी का तापमान मेंटेन रहता है।
pc- hindustan