NHAI: चुनाव परिणामों से पहले की महंगाई का झटका, हाइवे पर सफर करना हुआ आज से ही महंगा

इंटरनेट डेस्क। अभी तो सिर्फ एग्जिट पोल ही सामने आए है और उसके साथ ही सरकार ने झटका देना भी शुरू कर दिया है। जी हां इस बीच एनएचएआई ने बड़ा फैसला लिया है। खबरों की माने तो देश भर में टोल दरों में औसतन पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का फैसला लिया जा चुका है। अब हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों को सोमवार यानी आज से अधिक पेमेंट करना होगा।

कब से हो रही शुरूआत
बता दें की हाइवे पर नई दरें सोमवार की रात 12 बजे से चालू हो जाएंगी। दो महीने से ये दरे पेंडिंग चल रही थी। देश में आम चुनाव के चलते लगे आचार संहिता के कारण एक अप्रैल से लागू होने वाली यह बढ़ोतरी रोक दी गई थी। टोल टैक्स में यह परिवर्तन होलसेल प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है।

कहा लगेगा सबसे ज्यादा टोल?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाइवे में सबसे अधिक बोझ सोहना हाइवे पर पड़ेगा। जहां कार की एक तरफ यात्रा के लिए 125 रुपए टोल के रूप में वसूले जाएंगे। अगर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा करनी है तो 125 रुपए में इस एक्सप्रेसवे का टोल भी जोड़ना होगा। यहां विभिन्न दूरी के हिसाब से टोल दरें निर्धारित हैं।

pc- patrika.com