Offbeat: शास्त्रों के अनुसार किसी भी व्यक्ति को ये 4 काम करने के बाद जरूर करना चाहिए स्नान, क्लिक कर जानें

pc: Aaj Tak

हमारे शास्‍त्रों में स्‍नान के महत्व पर काफी जोर दिया गया है। ध्यान करने से जिस तरह व्यक्ति का मन शुद्ध होता है उसी तरह स्नान करने से व्यक्ति का तन शुद्ध हो जाता है।  शास्त्रों के अनुसार सुबह और शाम पूजा अर्चना करने से पहले स्नान करने की सलाह दी जाती है लेकिन कई ऐसे काम बताए गए हैं जिन्हे करने के बाद स्नान करना बेहद जरूरी होता है।

पुरुषों को हजामत करवाने  और बाल कटवाने के बाद घर आकर तुरंत स्‍नान कर लेना चाहिए। क्योकिं इस दौरान शरीर पर महीन छोटे-छोटे बाल चिपक जाते हैं। इससे संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए स्नान करना जरूरी है।

शास्‍त्रों के अनुसार स्त्री और  पुरुष दोनों को संभोग के बाद तुरंत स्‍नान कर लेना चाहिए। संभोग के बाद शरीर अपवित्र माना जाता है। इसके बाद आप पूजा पाठ नहीं कर सकते। इसलिए स्नान करने की सलाह दी जाती है।

शास्‍त्रों में बताया गया है की किसी भी शख्स की अंतिम यात्रा में जाने पर शरीर अशुद्ध हो जाता है। या शव के स्‍पर्श से खतरनाक विषाणु आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए ऐसी जगहों से लौट कर स्‍नान करना जरूरी होता है।

मालिश करवाना सेहत के लिए अच्‍छा माना गया है। मालिश करवाने से त्‍वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और मैल बाहर आ जाता है। इसलिए मालिश करवाने के थोड़ी देर के बाद आप स्‍नान भी कर लें।

Disclaimer: This content has been sourced and edited from navbharattimes.