Offbeat: हनुमान जी भूल गए थे अपनी शक्तियां, जानें किसने दिलाई उन्हें याद

PC: Aaj Tak

भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी को शिव जी का 11वां अवतार कहा जाता है। अंजनी पुत्र हनुमान बचपन के समय से ही बेहद शरारती थे। जब ऋषि मुनि अपनी तपस्या और ध्यान में लीन होते थे तो वो उन्हें हवा में उड़ा देते थे।

इतना ही नहीं कई बार वे यज्ञ की लकड़ियों को फेंक देते तो कई बार जंगल को तहस नहस कर देते थे। बचपन से ही हनुमान बेहद बलशाली थे और उनके पास शक्तियां थी।

एक दिन परेशान होकर भृगु व अंगीरा ऋषि ने हनुमान जी को श्राप दिया कि वे अपनी शक्तियां भूल जाएंगे। लेकिन जब हनुमान जी माफ़ी मांगने लगे तो ऋषि ने ये भी कहा कि याद दिलाने पर हनुमान जी की शक्ति वापस आ जाएगी।

रामायण की कथा के अनुसार जामवंत जी को हनुमान जी के इस श्राप के बारे में जानकारी थी। जब माता सीता की खोज करते समय  समुद्र लांघने का समय आया तो उन्होंने हनुमान जी को उनकी शक्तियां याद दिलाईं।

हनुमान जी इतने शक्तिशाली है, इस बात की जानकारी वानर सेना को भी नहीं थी। लेकिन जब जामवंत जी ने उनकी शक्तियों का गुणगान किया तो हर कोई जय-जयकार करने लगे।

अपने बचपन की कहानियां सुनकर हनुमान जी को अपनी सारी शक्तियां याद आ गई और ऋषि के श्राप से मुक्त हो गए। हनुमान जी ने एक छलांग में समुद्र को पार कर दिया। 

Disclaimer: This content has been sourced and edited from india.com.