pakvseng: कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, चूक गए मौका
- byShiv sharma
- 08 Oct, 2024
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोडऩे से चूक गए हैं। अब उनके पास रोहित शर्मा की इस मामले में बराबरी करने का ही मौका होगा।
जी हां पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर आजम के पास क्रिकेट के इस फॉमेट में सबसे तेज 4000 रन बनाने के मामले में रोहित को पीछे छोडऩे का मौका था। अगर वह पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 38 रन बना पाने में सफल हो जाते तो सबसे तेज चार हजार रन पूरे करने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल जाते।
लेकिन इस पारी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम केवल 30 रन ही बना सके। रोहित शर्मा ने टेस्ट में अपने चार हजार रन 58 टेस्ट और 100वीं पारी में पूरे किए थे। वहीं पूर्व पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम अपने टेस्ट कॅरियर के 55 मैचों की 99 पारियों में 3992 रन ही बना सके हैं। सबसे तेज चार हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है।
pc- espncricinfo.com