Paris Olympics 2024: स्वप्निल कुसाले ने किया भारत का नाम रोशन, जीता कांस्य पदक

इंटरनेट डेस्क। ओलंपिक में भारत को एक और मेडल हाथ लगा है। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर 3-पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। बता दें कि वह भारत के लिए इस स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले एथलीट हैं। 

वहीं स्वप्निल कुसाले इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा एलान किया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज स्वप्निल कुसाले के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की हैं। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिंदे ने कहा, महाराष्ट्र सरकार कुसाले के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा कर रही है। ओलंपिक से लौटने पर उनको सम्मानित किया जायेगा।

pc- opindia hindi