Paris Olympics: ये खेल पहली बार होंगे ओलंपिक में शामिल, ओपनिंग सेरेमनी होगी खास
- byShiv sharma
- 13 Jul, 2024
इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक की शुरूआत में बस कुछ ही दिन बाकी बचे है। ऐसे में तैयारिया भी जोरो शोरो से चल रही है। वहीं कई देशों के एथलीट्स इस ओलंपिक हिस्सा भी होंगे। बता दें की इस बार के ओलंपिक मे आपको कई चीजे ऐसी देखने को मिलेगी जो पहले कभी नहीं हुई है।
ये खेल होेंगे पहली बार ओलंपिक में शामिल
जानकारी के लिए बता दें की पेरिस ओलंपिक में चार नए खेलों को जोड़ा गया है। इस बार ब्रेकडांसिंग, स्केटबोर्डिंग, सर्फिंग और स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग ओलंपिक में शामिल हुए हैं। यानी इन चारों खेलो का ओलंपिक में डेब्यू होगा। इसके साथ ही कई खेल ओलंपिक का हिस्सा नहीं होंगे। कराटे, बेसबॉल और सॉफ्टबॉल जैसे खेल इस बार हटा दिए गये है।
ओपनिंग सेरेमनी होगी खास
बता दें की पेरिस ओलंपिक में ओपनिंग सेरेमनी भी काफी खास होगी। इस बार ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी नदी पर होगी। यह ओपनिंग सेरेमनी सेरी नदी पर होगी, हजारों एथलीट्स नांव से नदी को पार करेंगे और एफिल टावर की तरफ जाएंगे।
pc- olympics-com