PM Awas Yojana: लाभार्थी को दी जाती है 2.5 लाख रुपए तक की सहायता, केवल ये लोग ही हैं पात्र
- byShiv
- 27 Jan, 2026
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना भी एक है। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से शहरी गरीब और मिडिल क्लास फैमिली को घर बनाने या खरीदने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है।
अब प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के नियमों में सरकार की ओर से बड़ा बदलाव किया गया है। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि पीएम आवास योजना का लाभ किन लोगों को मिलता है। योजना के दूसरे फेज का मकसद अगले 5 साल में शहरी क्षेत्र में रहने वाले ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी वर्ग के परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है।
योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग और मीडियम आय वर्ग को मिलता है। योजना का लाभ लेने के लिए ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों की सालाना आय सालाना 3 लाख रुपए, निम्न आय वर्ग की सालाना आय 6 लाख रुपए तथा मिडिल क्लास कैटेगरी में लोगों की आय 9 लाख रुपए तक होनी चाहिए।
सरकार की ओर से प्रदान की जाती है 2.5 लाख रुपए तक की सहायता
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को घर बनाने के लिए सरकार की ओर से 2.5 लाख रुपए तक की सहायता प्रदान की जाती है। इसके तहत 1.5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 1 लाख रुपए राज्य सरकार की ओर से दिए लाभार्थी को दिए जाते हैं। इस योजना में 1.8 लाख रुपए तक की ब्याज सब्सिडी दी जाती है। इस योजना में सरकार की ओर से झुग्गी निवासियों, स्ट्रीट वेंडरों और कामकाजी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है।
PC: navbharattimes.indiatimes






