PM Kisan Yojana: क्या पति और पत्नी दोनों को मिल सकती हैं किसान योजना की 17वीं किस्त, जान ले आप भी
- byShiv sharma
- 04 Jun, 2024
इंटरनेट डेस्क। देश में केंद्र सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं मंे से ही एक हैं पीएम किसान निधी योजना। इस योजना में किसानों को हर साल सरकार 6 हजार की आर्थिक सहायता देती है। ये 6 हजार रुपए किसानों केा साल में तीन किस्तों में मिलते हैं 2-2 हजार के करकें। ऐसे में अब तक किसानों को 16 किस्ते मिल चुकी है और 17वीं का इंतजार है।
ऐसे में माना जा रहा हैं की 17वीं किस्त किसानों को जून के अंत या फिर जुलाई में मिल सकती है। ऐसा इसलिए की आज आचार संहिता हट जाने और नई सरकार के बन जाने के बाद ये किस्त जारी हो सकती है। ऐसे में जानेंगे कि क्या किसान पति-पत्नी दोनों स्कीम में आवेदन करके 17वीं किस्त का लाभ ले सकते है।
तो ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में केवल एक सदस्य ही ले सकता है। स्कीम का लाभ परिवार में उसी सदस्य को मिलता है, जिसके नाम पर जमीन रजिस्टर्ड है। ऐसे में पति पत्नी में से जिसके नाम जमीन होगी, उसे ही इसका लाभ मिलता है।
pc- parbhat khabar