PM Vishwakarma Yojana: जान ले इस योजना से जुड़ने पर मिलते लोगों को क्या क्या लाभ, और कौन हैं पात्र
- byShiv sharma
- 28 Nov, 2024
![](/storage/28-11-2024/1732778335_790345.jpg)
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार कई योजनाओं का संचलान करती हैं और इनमे से ही एक हैं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना। इस योजना के अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापारों को जोड़ा गया है। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में।
क्या लाभ मिलते हैं?
इस योजना से जुड़े लोगों को कुछ दिनों की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके बाद आपको प्रशिक्षण चलने तक रोजाना 500 रुपये दिए जाते हैं।
लाभार्थी टूलकिट खरीद सके जिसके लिए 15 हजार रुपये दिए जाते हैं
वहीं, इस योजना से जुड़ने वाले लाभार्थियों को लोन की सुविधा भी दी जाती है
इसमें आपको बिना किसी गारंटी और सस्ती ब्याज दर पर पहले एक लाख रुपये का लोन देने का प्रावधान है
इसके बाद अतिरिक्त दो लाख रुपये का लोन आपको मिल सकता है।
कौन लोग पात्र हैं?
अगर आप मूर्तिकार हैं, पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता, जो नाव निर्माता हैं, जो ताला बनाने वाले हैं, राजमिस्त्री हैं ऐसे लोग इसमें जुड़ सकते है।
pc- pmyojana24.org