Rajasthan: जयपुर के कोचिंग में लीक हुई जहरीली गैस से 10 स्टूडेंट हुए बेहोश, घटना के बाद मचा हड़कंप

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर  के महेश नगर इलाके में स्थित उत्कर्ष कोचिंग रविवार शाम को एक हादसा हो गया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोचिंग में  पढ़ाई कर रहे 10 छात्र रविवार देर शाम अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत सोमानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इनमें 8 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। उनके बेहोश होने की वजह गटर से लीक हुई जहरीली गैस या कोचिंग संस्थान के ऊपर बने किचन के धुएं को बताया जा रहा है।

घटना से मचा बवाल
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर में इस घटना के बाद से बवाल मचा हुआ है। राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने पूरी रात अपने समर्थकों संग कोचिंग संस्थान के बाहर धरना दिया है, जो इस वक्त भी जारी है। जयपुर पुलिस और निर्मल चौधरी के समर्थकों में रविवार रात झड़प भी हुई थी।

कर रहे ये मांग
प्रदर्शनकारी छात्र कोचिंग संस्थान को सील करने और घटना की उचित जांच करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वो तब तक परिसर नहीं छोड़ेंगे जब तक संस्थान को सील नहीं कर दिया जाता। वैसे खबरें यह हैं की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है जो घटना की जांच करेगी।

pc- lalluram.com