Rajasthan: अमित शाह ने सीकर से कि चुनाव प्रचार की शुरूआत, सीएम भजनलाल के साथ किया रोड शो

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक मैदान में उतर चुके है। राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हैं तो ऐसे में भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने प्रचार प्रसार का श्री गणेश सीकर से कर दिया है। अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पार्टी उम्मीदवार एवं दो बार के सांसद स्वामी सुमेधानंद के साथ सीकर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया।

बता दें की ये रोड शो शाम के समय हुआ और लगभग डेढ़ किमी के इस शो में भीड़ भी देखने को मिली। बता इें की इस शो के पहले शाह जयपुर पहुंचे और पांच लोकसभा क्षेत्रों दौसा, करौली-धौलपुर, नागौर, चूरू और झुंझुनू के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।

बता दें की सीकर में अमित शाह, भजनलाल शर्मा और पार्टी प्रत्याशी सुमेधानंद ने खुले वाहन में रोड शो किया। रोड शो श्री कल्याण मंदिर से शुरू हुआ और न्यू दूजोद गेट, घंटाघर, जाट बाजार से होकर गुजरा और टपरिया बगीची में समाप्त हुआ। बता दें की सीकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का गृहनगर भी है। डोटासरा का विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ सीकर लोकसभा सीट में आता है।

pc- navbharat